मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab flood: भाखड़ा बांध का जलस्तर घटा, पोंग डैम से जारी है अधिक निकासी

Punjab flood: BBMB तब तक लगभग 70,000 क्यूसेक पानी छोड़ता रहेगा जब तक डैम का स्तर 1,677 फीट तक नहीं पहुंच जाता
भाखड़ का जलस्तर घटने से मिली थोड़ा राहत। फाइल फोटो पीटीआई
Advertisement

Punjab flood: पंजाब के लिए राहत की खबर यह है कि भाखड़ा डैम में पानी की आमद घटकर 62,481 क्यूसेक रह गई है। डैम का जलस्तर भी घटकर 1,678.14 फीट पर आ गया है, जो भाखड़ा डैम के अधिकतम भंडारण स्तर 1,680 फीट से लगभग 2 फीट नीचे है। वहीं, राज्य के कई हिस्सों में अभी भी बाढ़ का प्रकोप जारी है। पुलिस, आर्मी व बीएसएफ के जवान राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) तब तक लगभग 70,000 क्यूसेक पानी छोड़ता रहेगा जब तक डैम का स्तर 1,677 फीट तक नहीं पहुंच जाता। यह स्तर अधिकतम सीमा से तीन फीट कम होगा, जिससे सितंबर में यदि दोबारा भारी बारिश होती है तो BBMB के पास प्रबंधन का पर्याप्त गुंजाइश रहे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Rain in Chandigarh and Punjab: बाढ़ के हालातों में बारिश से सहमे लोग, लुधियाना निवासी बोले- 2–3 दिन न छोड़ा जाए भाखड़ा से पानी

कल से ही भाखड़ा डैम से लगभग 70,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसमें से करीब 55,000 क्यूसेक पानी सतलुज की प्राकृतिक धारा में और लगभग 15,000 क्यूसेक पानी नंगल हाइडल और आनंदपुर साहिब हाइडल नहरों में छोड़ा जा रहा है। हालांकि सतलुज बेसिन में पानी का बहाव घटकर लगभग 55,000 क्यूसेक रह गया है, लेकिन रूपनगर जिले के बेला गांव अब भी नदी के भीतर कटे हुए हैं। जिला प्रशासन और सामाजिक स्वयंसेवी यहां बसे लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ेंःHimachal Ambulance Accident: मरीज को लुधियाना ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौके पर मौत

वहीं, पोंग डैम का जलस्तर अभी भी ऊंचा बना हुआ है क्योंकि ब्यास नदी में पानी की आमद लगातार अधिक बनी हुई है। आज सुबह पोंग डैम का जलस्तर 1,394.67 फीट दर्ज किया गया, जो अधिकतम भंडारण क्षमता 1,390 फीट से साढ़े चार फीट ज्यादा है। पोंग डैम में पानी की आमद 98,418 क्यूसेक रही, जो कल दर्ज 1,05,950 क्यूसेक से कुछ कम है। डैम से पानी की निकासी 99,673 क्यूसेक है, जो कल के बराबर ही है।

सूत्रों के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक पंजाब और हिमाचल में ब्यास नदी के किनारे बसे लोगों को खास राहत नहीं मिलेगी क्योंकि पोंग डैम से पानी की अधिक निकासी जारी रहेगी। BBMB का प्रयास होगा कि डैम का जलस्तर धीरे-धीरे घटाकर 1,390 फीट तक लाया जा सके।

Advertisement
Tags :
Bhakra water levelHindi NewsPong Dam Water LevelPunjab floodpunjab newsपंजाब बाढ़पंजाब समाचारपौंग डैम जलस्तरभाखड़ा जलस्तरहिंदी समाचार
Show comments