Punjab flood: हरीके पत्तन के गांव बुर्ज देव सिंह में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत
Punjab flood: पंजाब के खडूर साहिब में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इस बीच, खडूर साहिब के हरीके पत्तन के गांव बुर्ज देव सिंह में बारिश के पानी से भरे गड्ढों में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसे के कारण इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक बच्चों की पहचान प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ (11) पुत्र गुरप्रीत सिंह और प्रिंसदीप सिंह उर्फ प्रिंस (9) पुत्र निशान सिंह के रूप में हुई है। दोनों बच्चे पड़ोसी गांव बुरज पूहला के निवासी थे।
दोनों बच्चे अपने गांव के एक किसान के घोड़ों को खेत में चराने गए थे। किसान ने गांव के कुछ बच्चों को घोड़े चराने के लिए कहा था। खेत में ईंटों के भट्ठे के मालिक ने अपनी सुविधा के लिए गहरे गड्ढे खोद रखे थे, जिनमें बारिश का पानी भर गया था। दोनों बच्चे इन गड्ढों में गिर गए और उनकी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
प्रभजीत सिंह के पिता गुरप्रीत सिंह की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। अब पुत्र की मौत से उसकी मां संदीप कौर का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के सरपंच सतनाम सिंह, जसवंत सिंह, रेशम सिंह, जसबीर सिंह, बीरा सिंह, गुरबचन सिंह ने कहा कि यह हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मृतक बच्चों के परिवारों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।