Punjab flood: गुरदासपुर में नवोदय विद्यालय बाढ़ के पानी में घिरा, 400 छात्र व 40 स्टाफ सदस्य फंसे
Punjab flood: पंजाब में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। गुरदासपुर जिले के डबुरी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 400 छात्र और 40 स्टाफ सदस्य बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं। विद्यालय के आसपास का इलाका पूरी तरह जलमग्न है और वहां तक पहुंचने वाले सभी रास्ते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे राहत और बचाव कार्य बाधित हो रहे हैं।
विद्यालय गुरदासपुर-दोरांगला मार्ग पर स्थित है और बोर्डिंग सुविधा वाला यह केंद्रीय विद्यालय, डबुरी पंचायत की दी हुई जमीन पर बनाया गया था। प्रशासनिक तौर पर इसके अध्यक्ष गुरदासपुर के उपायुक्त होते हैं।
इस बीच, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान के बुधवार को दीनानगर उपमंडल के बहरामपुर दौरे की तैयारियों में व्यस्त हैं। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दीनानगर पहुंचने वाले हैं, जिसके चलते बचाव अभियान पर अधिकारियों का ध्यान कम होने की आशंका जताई जा रही है।
फंसे छात्रों के अभिभावकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब तीन दिन पहले से बाढ़ का अलर्ट था और जिले के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं, तब नवोदय विद्यालय के छात्रों को समय रहते घर क्यों नहीं भेजा गया।
जानकारों के अनुसार विद्यालय के पास से बहने वाली किरण नल्ला वर्षों से साफ नहीं किया गया है, जिसकी वजह से पानी रुककर विद्यालय परिसर और आसपास भर गया है। स्थानीय लोग चेतावनी दे रहे हैं कि मौजूदा जलस्तर 1988 की विनाशकारी बाढ़ से भी ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने कहा कि यह इलाका हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है और विद्यालय की लोकेशन शुरू से ही विवादास्पद रही है।