Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab flood: पंजाब में बाढ़ का कहर, 40 गांव जलमग्न, सेना और BSF ने संभाला मोर्चा, पौंग बांध का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर

Punjab flood: पंजाब में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। अमृतसर जिले के रामदास-अजनाला बेल्ट में बुधवार से लगातार पानी बढ़ने के बाद अब तक करीब 40 गांव जलमग्न हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य में सेना, प्रशासन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राहत एवं बचाव कार्य में जुटे बीएसएफ के जवान। स्रोत बीएसएफ
Advertisement

Punjab flood: पंजाब में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। अमृतसर जिले के रामदास-अजनाला बेल्ट में बुधवार से लगातार पानी बढ़ने के बाद अब तक करीब 40 गांव जलमग्न हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य में सेना, प्रशासन और पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सेना के जवान। ट्रिब्यून

Advertisement

अमृतसर में रावी नदी पर स्थित धुस्सी बांध तीन स्थानों से टूट गया, जिससे नदी का पानी तेज़ी से गांवों में घुस गया। प्रभावित गांवों में घोनेवाल, मच्छीवाल, शाहज़ादा, जट्टां, पाशियां, सिंहोके, मेहमद, धर्माबाद, रामदास, शमपुरा, कोटली शाह हबीब, रूरेवाल, लंगरपुर, चकर वाला, साहोवाल, बाजवा समेत कई गांव शामिल हैं।

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाते सेना के जवान। ट्रिब्यून

डिप्टी कमिश्नर साक्षी सहनी, एडीसी रोहित गुप्ता और एसएसपी मनिंदर सिंह सुबह 4 बजे ही मौके पर पहुंच गए और सेना की यूनिटों के साथ राहत कार्य का निरीक्षण किया। सरकारी वाहनों की आवाजाही बंद होने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली और सेना की गाड़ियां ही ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने में काम आ रही हैं।

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाते सेना के जवान। ट्रिब्यून

इस बीच, फिरोजपुर जिले में भी बाढ़ का खतरा गहराने लगा है। सतलुज नदी में बढ़ते जलस्तर के बीच बीएसएफ के जवानों ने धीरागढ़ा, निहाला लवेरा और सुल्तानवाला गांवों में फंसे लोगों को नावों और अन्य साधनों से सुरक्षित बाहर निकाला।

राहत कार्य में जुटे बीएसएफ के जवान। स्रोत बीएसएफ

बाढ़ का पानी यहां एक आर्मी कैंप तक भी पहुंच गया। स्थिति गंभीर होते ही सेना ने बीएसएफ से मदद मांगी। बीएसएफ की विशेष बचाव टीम ने न केवल वहां फंसे छह जवानों को सुरक्षित निकाला, बल्कि सेना के विशेष हथियारों और अहम सैन्य उपकरणों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ी क्षति टल गई।

पौंग बांध का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर

पौंग बांध का जलस्तर गुरुवार सुबह अधिकतम स्वीकार्य सीमा 1,390 फीट से ऊपर बना रहा, जिससे निचले इलाकों में स्थिति गंभीर हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान जलस्तर 1,393.61 फीट (525.929 मीटर) है, जो खतरे के निशान से तीन फीट से भी अधिक ऊपर है।

जलाशय में सुबह 79,780 क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया, जबकि अतिरिक्त पानी के प्रबंधन के लिए बहिर्वाह 94,845 क्यूसेक पर स्थिर बना हुआ है। इससे पहले के आंकड़ों के अनुसार, पिछले कई घंटों में अंतर्वाह 57,183 क्यूसेक और 1,10,224 क्यूसेक के बीच उतार-चढ़ाव रहा।

बीबीएमबी के अधिकारी जलस्तर में और वृद्धि को रोकने के लिए उच्च निर्वहन स्तर बनाए हुए हैं, जिसमें अधिकतम स्तर से मामूली गिरावट ही देखी गई है। कांगड़ा जिले के इंदौरा और फतेहपुर उप-मंडलों के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने निचले इलाकों के निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह किया है क्योंकि बांध से लगातार हो रहे बहिर्वाह के कारण ब्यास नदी में भारी मात्रा में पानी का बहाव जारी है। जिलाधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है और निचले इलाकों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

Advertisement
×