मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab flood: बाढ़ का कहर, लुधियाना में अलर्ट, मौत का आंकड़ा 43 पहुंचा, 1.7 लाख हेक्टेयर फसलें तबाह

Punjab flood: प्रशासन ने निचले और एक मंजिला मकानों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा
Advertisement

Punjab flood: पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेजी से जारी हैं, जहां राज्य और केंद्र की एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। हजारों परिवार विस्थापन और तबाही का सामना कर रहे हैं, लेकिन पंजाब की हिम्मत और एकजुटता इस आपदा में भी अडिग खड़ी है।

Advertisement

लुधियाना जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। जिले के पूर्वी हिस्से में सतलुज नदी का पानी तेज़ी से बहने के कारण बांध पर भारी दबाव बना हुआ है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि बांध और कमजोर हुआ तो कई गांव डूब सकते हैं।

यह भी पढ़ें:चंडीगढ़ में सेक्टर 17 के पास बड़ा हादसा, CTU की इलेक्ट्रिक बस पलटी, कई यात्री घायल

खतरे वाले गांवों में ससराली, बूँट, रावत, हवास, सीरा, बूथगढ़, मंगली टांडा, ढेरी, ख्वाजके, खस्सी खुर्द, मंगली कादर, मटेवाड़ा, मंगट और मेहरबान शामिल हैं।

प्रशासन ने निचले और एक मंजिला मकानों में रहने वालों को ऊपरी मंजिलों पर जाने या सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से शरण लेने की सलाह दी है। राहत केंद्र सत्संग घरों (राहों रोड, चंडीगढ़ रोड और टिब्बा रोड) पर बनाए गए हैं। इसके अलावा कैलाश नगर, खस्सी कलां, भूखरी, मटेवाड़ा के स्कूलों और मंडियों में भी शरण स्थलों की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़े:Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में फिर डोली धरती, 4 दिन से आ रहे भूकंपों से अब तक 2200 लोगों की मौत

प्रशासन की अपील

यह भी पढ़े: Punjab flood: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, किसानों से की बात

हेल्पलाइन नंबर

पंजाब में तबाही का हाल

सबसे ज्यादा मौतें

जरूरतमंदों को तुरंत समाधान उपलब्ध कराया जाएगा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हर बाढ़ प्रभावित गांव में गजटेड अफसरों की तैनाती की है ताकि सीधे तालमेल के साथ राहत कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंदों को तुरंत समाधान उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, फसलों, संपत्तियों और ढांचागत नुकसान का आकलन करने के लिए विशेष गिर्दावरी के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsPunjab floodpunjab newsPunjab Sutlej water levelपंजाबपंजाब बाढ़पंजाब सतलुज जलस्तरपंजाब समाचारहिंदी समाचार
Show comments