मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab flood: मदद के लिए हाथ बढ़ा रहीं फिल्मी हस्तियां, प्रभावितों से मिलीं समायरा संधू

Punjab flood: फिरोजपुर में बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए देश-विदेश की फिल्मी हस्तियां भी अब आगे आई हैं। जहां एक ओर सलमान खान ने कल फिरोजपुर में दो वाटर बोट भेजी, वहीं दूसरी ओर मशहूर फिल्मी हस्ती व...
पीड़ितों से मिलती समायरा संधू। निस
Advertisement

Punjab flood: फिरोजपुर में बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए देश-विदेश की फिल्मी हस्तियां भी अब आगे आई हैं। जहां एक ओर सलमान खान ने कल फिरोजपुर में दो वाटर बोट भेजी, वहीं दूसरी ओर मशहूर फिल्मी हस्ती व मॉडल समायरा संधू ने फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और सेनिटरी पैड के साथ-साथ महिलाओं की इस्तेमाल की कुछ निजी वस्तुएं भी उन्हें प्रदान की।

समायरा संधू एक समाजसेवी के रूप में भी काम कर रही हैं व महिलाओं के सर्वप्रथम विकास के लिए कार्यरत है। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की, उनकी मदद की और उनकी स्वच्छता के लिए सेनिटरी पैड वितरित किए।

Advertisement

उन्होंने कहा जाता है कि पंजाबी होने के नाते, पंजाब हमेशा उनका मूल रहा है और उनकी आत्मा हमेशा पंजाब के लिए दर्द करती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक-दूसरे का संदेश फैलाएं और कठिन समय में एक दूसरे के साथ खड़े हों। उन्होंने कहा कि जब वह मुंबई में दृश्यों को देख रही थीं, तो उन्हें शांति नहीं मिली और वह तुरंत अपने लोगों के साथ रहने के लिए मुंबई से चली गईं।

समायरा संधू की पहल सराहनीय है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं को सेनिटरी पैड वितरित करना एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल न केवल तत्काल राहत प्रदान करती है, बल्कि स्वास्थ्य, गरिमा और कल्याण को भी बढ़ावा देती है। इस अवसर पर उनके साथ श्रीमती भूपेंद्र कौर आम आदमी पार्टी पदाधिकारी, बीएसएफ के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsPunjab floodpunjab flood damagepunjab newssamaira sandhuपंजाब बाढ़पंजाब बाढ़ नुक्सानपंजाब समाचारसमायरा संधूहिंदी समाचार
Show comments