मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab flood: भारी बारिश के बीच पंजाब में सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थान 3 सितंबर तक बंद

Punjab flood: पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य सरकार ने सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थानों को 3 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इसकी जानकारी एक्स (X)...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Punjab flood: पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य सरकार ने सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थानों को 3 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इसकी जानकारी एक्स (X) पर साझा की।

मंत्री ने लिखा— “पंजाब में कल रात से लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थान तत्काल प्रभाव से 3 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे। छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी संबंधित संस्थान के प्रशासन की होगी। सभी से अनुरोध है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।”

Advertisement

भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और राहत-बचाव कार्यों के लिए तैयारियां मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, विद्यार्थियों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक निर्देशों पर ही भरोसा करें।

बता दें, राज्य सरकार इससे पहले स्कूलों को 3 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दे चुकी थी।

 

Advertisement
Tags :
Hindi Newspunjab college holidayPunjab floodpunjab newsPunjab School Holidayपंजाब कालेज छुट्टीपंजाब बाढ़पंजाब समाचारपंजाब स्कूल छुट्टीहिंदी समाचार
Show comments