मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab flood: पंजाब के 8 जिले बाढ़ की चपेट में, अब तक 23 मौतें, सेना के 20 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू में लगे

Punjab flood: हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों तथा नालों में जलस्तर बढ़ने के बाद पंजाब के कई इलाकों में भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और फंसे लोगों को राहत...
Advertisement

Punjab flood: हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों तथा नालों में जलस्तर बढ़ने के बाद पंजाब के कई इलाकों में भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न एजेंसियों ने समन्वय के साथ अभियान शुरू किया। राज्य के आठ जिले बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य में अब तक 23 मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश की आपदा टीमों सहित सेना एवं बीएसएफ के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।

पंजाब में रावी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। अमृतसर में ये पानी अब कस्बा अजनाला के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार देर रात तक पानी हरड़ कलां गांव के करीब पहुंच गया था। जिसके बाद बचाव कार्यों को तेज किया गया है। पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने अमृतसर डीसी को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए राशन भेजा है।

Advertisement

वहीं, पठानकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर में हालात बेकाबू होने के बाद अब पटियाला में भी बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है। बीते दिनों चंडीगढ़ की सुखना लेक से छोड़े गए पानी की मार पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के गांवों तक पहुंची।

घग्गर नदी के ओवरफ्लो होने से पटियाला के कुछ गांवों के खेतों में पानी भर गया है। इसका पानी खजूर मंडी गांव, तिवाना, साधनपुर, सरसेनी और आसपास की खेतीबाड़ी वाली जमीनों तक घुस गया। खजूर मंडी से यह पानी हरियाणा की टांगरी नदी की ओर बह रहा है। गांव के लोगों में 2023 का मंजर सोचकर डर बैठ गया है।

हालांकि, बीते दिन शाम तक पानी हल्का उतर गया था। वहीं, पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित नारोवाल स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में सफाई अभियान शुरू किया गया है। यहां हाल ही में 10 फीट तक पानी चढ़ गया था। पर स्थानीय सीएम मरियम नवाज शरीफ के आदेश के बाद अब परिसर से पानी निकाल दिया गया है और सफाई का काम जारी है।

उधर, कपूरथला में बृहस्पतिवार को लापता हुए 40 वर्षीय व्यक्ति का शव ढिलवां में ब्यास नदी में मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई एजेंसियों ने समन्वय किया है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsPunjab floodpunjab newsपंजाब बाढ़पंजाब समाचारहिंदी समाचार
Show comments