मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab Farmers Rally: समराला किसानों की 'विजय रैली' से आम लोग परेशान, मीलों दूरी तय कर जाना पड़ रहा

Punjab Farmers Rally: पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति वापसी के बाद रविवार को संयुक किसान मोर्चा के आह्वान पर समराला में विशाल किसान रैली आयोजित की गई। रैली में पंजाब के विभिन्न इलाकों से पहुंचे किसानों ने अनाज मंडी...
रैली के दौरान किसान नेता। निस
Advertisement

Punjab Farmers Rally: पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति वापसी के बाद रविवार को संयुक किसान मोर्चा के आह्वान पर समराला में विशाल किसान रैली आयोजित की गई। रैली में पंजाब के विभिन्न इलाकों से पहुंचे किसानों ने अनाज मंडी में डेरा डाला, जहां भीड़ लगातार बढ़ती रही।

हालांकि, इस रैली ने आम लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दीं। समराला में वाहनों का दबाव इतना अधिक रहा कि सड़कों पर जाम के हालात बन गए। खन्ना से माछीवाड़ा और नवां शहर जाने वाले मार्गों को डायवर्ट कर दिया गया, जिसके चलते लोगों को कई-कई किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ा। छोटे वाहनों से लेकर एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं तक की आवाजाही प्रभावित हुई।

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने रैली की तैयारियों में किसानों की सुविधा तो सुनिश्चित की, लेकिन आम यात्रियों की परेशानी का पर्याप्त ख्याल नहीं रखा गया। दिनभर लोग सड़क जाम और रूट डायवर्जन के चलते परेशान होते रहे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsLand Pooling PolicyPunjab Kisan Rallypunjab newsSamrala Kisan Rallyपंजाब किसान रैलीपंजाब समाचारलैंड पूलिंग नीतिसमराला किसान रैलीहिंदी समाचार