ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab Farmers Protest: उगराहां नहीं होंगे सरकार की बैठक में शामिल, जताया अविश्वास

Punjab Farmers Protest: उगराहां ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि सरकार पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है
जोगिंदर सिंह उगराहां की फाइल फोटो।
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 21 मार्च

Punjab Farmers Protest:  पंजाब सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है। भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के प्रमुख जोगिंदर सिंह उगराहां ने कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां के साथ आज (शुक्रवार) होने वाली बैठक में शामिल न होने का फैसला लिया है।

Advertisement

उगराहां ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि सरकार पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि पहले हुई बैठक के बाद उनके कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा, "हमें भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पहले सरकार यह भरोसा दिलाए कि हमें बैठक के दौरान गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तभी कोई बातचीत संभव होगी।"

खनौरी बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई के बाद तनाव बरकरार

खनौरी बॉर्डर पर 13 महीने 7 दिनों से डटे किसानों को हाल ही में पुलिस ने हटा दिया था। इस कार्रवाई के तीसरे दिन भी यह इलाका पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के तहत किसी को भी बैरिकेडिंग से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।

राष्ट्रीय मार्ग आंशिक रूप से खोला गया

संगरूर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग का एक साइड आंशिक रूप से खोल दिया गया है, जिस पर दो पहिया और छोटे वाहन आने-जाने लगे हैं। हालांकि, दूसरे साइड को पूरी तरह खाली करने का काम बड़े स्तर पर जारी है।

एसएसपी सरताज सिंह चाहला के अनुसार, शनिवार तक मार्ग पूरी तरह खोल दिया जाएगा। उधर, हरियाणा सरकार भी अपने इलाके में लगे कंक्रीट के बैरिकेड्स और दीवारें हटाने का काम कर रही है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKhanauri BorderPunjab farmer meetingPunjab Farmer Protestpunjab newsखनौरी बार्डरपंजाब किसान बैठकपंजाब किसान विरोध प्रदर्शनपंजाब समाचारहिंदी समाचार