Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्क्रैप डीलर की शिकायत के बाद CBI के 'रडार' पर आए पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर

Harcharan Singh Bhullar: एक स्क्रैप डीलर ने CBI को दी थी शिकायत

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
DIG हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) की फाइल फोटो।
Advertisement

पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) रिश्वतखोरी मामले में CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद गंभीर कानूनी परेशानी में फंस गए हैं। यह मामला तब शुरू हुआ जब मंडी गोबिंदगढ़, फतेहगढ़ साहिब के एक स्क्रैप डीलर आकाश बट्टा ने CBI में शिकायत दर्ज कराई।

बट्टा ने आरोप लगाया कि DIG हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) ने अपने बीचवाले कृशानु शारदा के माध्यम से उसके व्यवसाय को पुलिस हस्तक्षेप से बचाने के लिए मासिक रिश्वत (जिसे "सेवा-पानी" कहा जाता था) की मांग की।

Advertisement

बट्टा ने दावा किया कि 2023 में सरहिंद में उसके खिलाफ एक FIR दर्ज की गई थी, जिसमें उसके व्यवसाय में नकली बिलों का इस्तेमाल करने का आरोप था। उन्होंने कहा कि ये आरोप झूठे थे और सिर्फ उनसे पैसा वसूलने के लिए लगाए गए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 8 फड़ने ने 8…  वाट्सएप कॉल रिकार्डिंग में घिरे CBI की गिरफ्त में आए पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर

आरोप: FIR ‘सेटल’ करने के लिए 8 लाख रुपये की मांग

शिकायत के अनुसार, DIG हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) ने FIR ‘सेटल’ करने के लिए 8 लाख रुपये की एकमुश्त रिश्वत और उसके बाद व्यवसाय को बिना परेशानी चलाने के लिए मासिक भुगतान की मांग की। CBI ने इस दावे की गुप्त जांच की, जिसके दौरान उन्होंने कथित बीचवाले कृशानु को भुल्लर की ओर से पैसे लेते हुए पकड़ा।

छापेमारी के दौरान कई चौंकाने वाली चीजें सामने आईं

सबूतों के आधार पर CBI ने हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) को उनके मोहाली कार्यालय से गिरफ्तार किया और कृशानु को भी हिरासत में लिया। भुल्लर के घर से ये चीजें बरामद हुई।

  • चंडीगढ़ घर से 7.50 करोड़ रुपये नकद बरामद
  • 2.5 किलो सोने के गहने
  • 26 लक्ज़री घड़ियां, जिनमें रोलेक्स और रैडो शामिल
  • 50 से अधिक संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज
  • हथियार, लक्ज़री वाहन की चाबियां, विदेशी शराब और लॉकर की चाबियां
  • इसके अलावा समराला फार्महाउस से और नकद, शराब और गोलाबारूद बरामद हुआ, और बीचवाले कृशानु से 21 लाख रुपये जब्त किए गए।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में

हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) और कृशानु को शुक्रवार को CBI अदालत में पेश किया गया, जहां दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। भुल्लर ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने इस घटना पर चिंता जताई और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “राज्य की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत ऐसा भ्रष्टाचार होना चिंताजनक है। यह एक दिन में नहीं हुआ हमें गहराई से आत्ममंथन करना होगा।”

Advertisement
×