Punjab: लुधियाना में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, पति की मौजूदगी में महिला अपने सारे कपड़े उतारे
Sacrilege incident at Ludhiana: पंजाब के लुधियाना में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष बेअदबी की घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अपने कपड़े उतारकर फेंक दिए। महिला की इस हरकत को देखते हुए संगत ने मौके पर जाकर महिला को काबू किया।
महिला ने यह हरकत अपने पति के सामने की। वारिस पंजाब दे के सदस्य जसवंत सिंह चीमा की शिकायत पर थाना साहनेवाल की पुलिस ने आरोपी महिला प्रकाश कौर, निवासी गांव जुगियाणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जसवंत सिंह चीमा ने कहा कि वह अकाली दल (वारिस पंजाब दे) का सदस्य हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर पता चला कि गांव जुगियाणा थाना साहनेवाल के अधीन गुरुद्वारा श्री रविदास जी महाराज में एक महिला प्रकाश कौर ने अपने पति हरभजन सिंह की मौजूदगी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में अपने शरीर पर पहने कपड़े उतार कर निर्वस्त्र हो गई और कपड़े वहीं फेंक दिए।
इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई जसप्रीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब की चाबियां खो गई थी। जिस कारण महिला पर गुरुद्वारा साहिब की कमेटी को शक था कि शायद उसने चाबियां चुराई हैं। इसी बात को लेकर उसे उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में बुलाया था। महिला की जब तलाशी लेने की लिए कुछ महिलाओं ने कहा तो अचानक से वह गुस्से में संतुलन खो बैठी और उसने ये शर्मनाक हरकत की है। वहीं पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।