Punjab Crime : जगराओं में दिनदहाड़े कबड्डी खिलाड़ी की हत्या, SSP ऑफिस के पास मारी गोली
Punjab Crime : पंजाब के लुधियाना में जगराओं शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े 25 वर्षीय एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान तेजपाल सिंह के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर लुधियाना (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के कार्यालय के पास हुई। पुलिस ने बताया कि सिंह निजी कारणों से शहर आया था। पांच-छह हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमें भेज दी गई हैं। यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला हो सकता है। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
