ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab Crime : BKI के 3 आतंकी गिरफ्तार, पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले के हैं आरोपी

उनके पास से दो हथगोले और दो पिस्तौल बरामद किए गए
Advertisement

Punjab Crime : पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने राज्य के पटियाला और हरियाणा में दो पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों में कथित संलिप्तता के लिए आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि उनके पास से दो हथगोले और दो पिस्तौल बरामद किए गए। यादव ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) पटियाला और राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), मोहाली ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। एक अप्रैल, 2025 को बादशाहपुर, पटियाला और छह अप्रैल, 2025 को अजीमगढ़, हरियाणा में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे।

Advertisement

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने दोनों हमलों को विदेश स्थित बीकेआई आतंकवादियों मनु अगवान (यूनान) और मनिंदर बिल्ला (मलेशिया) के निर्देश पर अंजाम दिया। वे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और पाकिस्तान की आईएसआई के निर्देश पर काम कर रहे थे।

इस मॉड्यूल को इन आकाओं से साजोसामान और वित्तीय सहायता मिली थी। यह पंजाब में पुलिस प्रतिष्ठानों पर और हमलों की सक्रिय रूप से योजना बना रहा था। राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, मोहाली में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Babbar Khalsa InternationalDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsGaurav Yadavlatest newsPunjab Crimepunjab newsPunjab Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार