मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab: मोगा में चुनाव ड्यूटी पर जाते समय नहर में गिरी कार, दंपत्ति की मौत

Punjab News: पंजाब के मोगा जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा बाघापुराना क्षेत्र में संगतपुरा गांव के पास घने कोहरे के कारण हुआ, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो...
नहर में गिरी कार व दंपत्ति की फाइल फोटो।
Advertisement

Punjab News: पंजाब के मोगा जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा बाघापुराना क्षेत्र में संगतपुरा गांव के पास घने कोहरे के कारण हुआ, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी।

मृतकों की पहचान कमलजीत कौर और उनके पति जस करण सिंह के रूप में हुई है। दोनों मोगा जिले में स्कूल अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। कमलजीत कौर की ड्यूटी संगतपुरा गांव के एक मतदान केंद्र पर चुनाव कार्य के लिए लगाई गई थी। वह अपने पति के साथ कार में सवार होकर धुरकोट रणसिंह गांव स्थित अपने निवास से संगतपुरा जा रही थीं।

Advertisement

प्रत्यक्ष जानकारी के मुताबिक, घने कोहरे के कारण चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया। कार फिसलकर सड़क से नीचे उतर गई और पास की नहर में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक जस करण सिंह मूल रूप से मानसा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। शिक्षक समुदाय और स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMoga Road Accidentpunjab newsपंजाब समाचारमोगा सड़क हादसाहिंदी समाचार
Show comments