Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशे के खिलाफ एक्शन पर बोले पंजाब के CM मान, जनरल पकड़ने का वक्त आ गया है, सिपाही बहुत पकड़े

चंडीगढ़, 26 जून (वेब डेस्क) Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के एक दिन बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 26 जून (वेब डेस्क)

Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के एक दिन बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है और "अभी तो और बड़ी मछलियां सामने आएंगी।" बुधवार को मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वीरवार को मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष को भी घेरा।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “जो लोग ये समझते हैं कि बड़े ओहदे या अफसरों से संबंध होने की वजह से उन्हें कोई हाथ नहीं लगाएगा, वे गलतफहमी में हैं। सरकार ने पूरी तैयारी के साथ यह अभियान छेड़ा है और कोई भी बच नहीं पाएगा।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने मजीठिया का नाम लिए बिना कहा कि सरकार की ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई अब असली सरगनाओं तक पहुंच गई है। उन्होंने दो टूक कहा, "पहले सिपाही पकड़े जा रहे थे, अब जनरल की बारी है।"

भगवंत मान ने इस कार्रवाई की आलोचना करने वाले विपक्षी नेताओं को भी आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि “जिन्हें इस कार्रवाई से दिक्कत हो रही है, वे सब आपस में मिले हुए हैं। हमारी कार्रवाई से इनका पूरा गैंग बेनकाब हो गया है।”

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह लड़ाई आसान नहीं है और व्यक्तिगत खतरे की ओर इशारा करते हुए कहा, “मुझे नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है, क्योंकि मैं इन ड्रग माफियाओं की आंखों में कांटा बना हुआ हूं, लेकिन मुझे डर नहीं है। अगर मेरी जान भी चली गई तो कोई बात नहीं हम यहां गंदगी साफ करने आए हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में अब ऐसे तथ्यों का खुलासा हो रहा है जिनसे साफ है कि विदेशों से हवाला के जरिए करोड़ों रुपए पंजाब लाए गए। इन पैसों से नशा कारोबार को बढ़ावा मिला और आलीशान कोठियों का निर्माण किया गया, जबकि पंजाब के युवाओं को बर्बादी की ओर धकेला गया।

भगवंत मान ने कहा कि आने वाले दिनों में ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी इस जांच में शामिल होंगी और “एक-एक करके सब सामने आएगा।”

Advertisement
×