Punjab: जालंधर में पड़ोसी के वॉशरूम में मिला नाबालिग लड़की का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
Punjab Crime: परिजनों का आरोप—‘लापता शिकायत पर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की’
Punjab Crime: जालंधर के लेदर कॉम्प्लेक्स रोड स्थित पारस एस्टेट में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव पड़ोसी के वॉशरूम से मिलने पर इलाके में शनिवार देर रात तनाव फैल गया। परिजनों ने शाम को उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी। इसके बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में लड़की को पड़ोसी के घर में जाते हुए देखा गया।
परिजनों का आरोप है कि फुटेज की जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने घर की औपचारिक व जल्दबाजी में तलाशी ली और बिना उचित जांच के लौट गई। बाद में जब स्थानीय लोग फिर से जमा हुए तो पड़ोसी के घर के वॉशरूम से लड़की का शव बरामद हुआ। परिजनों व स्थानीय नेताओं ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते खोजबीन होती तो शायद लड़की को बचाया जा सकता था।
पूर्व विधायक और भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कड़े कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी लगभग पचास वर्ष का है और दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है। उसको बस्ती बावा खेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी को नाराज भीड़ से बचाने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।
ADCP-1 अकर्षि जैन मौके पर पहुंचीं और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम आज कराया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। प्राथमिक अनुमान गला घोंटकर हत्या किए जाने की ओर इशारा करते हैं। साथ ही, यौन उत्पीड़न की आशंका की पुष्टि के लिए मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा।

