Punjab: जालंधर में कबाड़ के गोदाम में ब्लास्ट, एक की मौत, शरीर के अंग कई मीटर दूर मिले
Punjab News: पंजाब के जालंधर शहर के संतोखपुरा इलाके में स्थित एक कबाड़ गोदाम में जोरदार धमाका होने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास के मकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और करीब एक किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज गूंजती रही।
घटना की सूचना मिलते ही थाना-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के निवासी शिवमंगल के रूप में हुई है, जो संतोखपुरा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि मृतक के शरीर के कुछ अंग आसपास के मकानों की छतों तक जा गिरे।
ब्लास्ट के कारणों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका गैस सिलेंडर में हुआ हो सकता है, जबकि कुछ अन्य लोगों ने आशंका जताई है कि कबाड़ गोदाम में किसी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी किशनपुरा निवासी जोगी ने बताया कि वह धमाके के समय वहां से गुजर रहे थे। अचानक तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोग घबराकर मौके की ओर दौड़े। उन्होंने कहा कि धमाका इतना जोरदार था कि यह किसी बम विस्फोट जैसा महसूस हुआ।
धमाके में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को तुरंत सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके के कारण आसपास के मकानों की दीवारें तक हिल गईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने जांच पूरी होने तक इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।
