Punjab Assembly Session: विशेष सत्र दो दिन बढ़ाया गया, कांग्रेस विधायकों का वॉकआउट
चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू)
Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा का चल रहा विशेष सत्र शुक्रवार को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया। अब विधानसभा की बैठक सोमवार को दोपहर 2 बजे और मंगलवार को सुबह 10 बजे होगी।
सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही की शुरुआत होते ही विधानसभा अध्यक्ष कुलतार संधवां ने घोषणा की कि यह विशेष सत्र होने के कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होंगे।
इस दौरान सदन में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने विपक्ष को सलाह दी कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बजाय सदन में आकर बहस करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार को गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने दे रहा है।
जैसे ही सत्र की कार्यवाही शुरू हुई नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा वेल में आ गए और सरकार पर पुलिस द्वारा कथित फर्जी मुठभेड़ों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
प्रताप बाजवा की अगुवाई में कांग्रेस विधायकों ने विरोध दर्ज करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि सरकार विपक्ष की बात सुनने के बजाय उसे दबाने की कोशिश कर रही है।
विधानसभा के आगामी दो दिनों में सरकार द्वारा कई अहम विषयों पर चर्चा की संभावना है, जिसमें कानून व्यवस्था, नशा तस्करी और हालिया पुलिस कार्रवाइयों को लेकर विशेष रूप से चर्चा होने की उम्मीद है।