मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab: अमेरिकी महिला की पंजाब में हत्या, शादी का झांसा देकर रचा षड्यंत्र

Murder of American woman: लुधियाना के किला रायपुर गांव में एक 71 वर्षीय अमेरिकी नागरिक रूपिंदर कौर पंधेर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रूपिंदर कौर मूलरूप से भारतीय मूल की थीं और शादी के लिए अमेरिका के...
रूपिंदर कौर पंधेर की फाइल फोटो।
Advertisement

Murder of American woman: लुधियाना के किला रायपुर गांव में एक 71 वर्षीय अमेरिकी नागरिक रूपिंदर कौर पंधेर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रूपिंदर कौर मूलरूप से भारतीय मूल की थीं और शादी के लिए अमेरिका के सिएटल से भारत आई थीं।

पुलिस के अनुसार, शादी का झांसा देकर उन्हें किला रायपुर बुलाया गया था। इंग्लैंड में रहने वाले 75 वर्षीय एनआरआई चरनजीत सिंह ग्रेवाल ने उनसे विवाह का वादा किया था, लेकिन जांच में सामने आया है कि यह सब पैसे हड़पने की साजिश थी।

Advertisement

रूपिंदर कौर की बहन कमल कौर खैरा ने जुलाई में ही बहन के लापता होने की शिकायत की थी। उनका मोबाइल चार दिन से बंद मिला था। उन्होंने अमेरिकी दूतावास को भी इसकी जानकारी दी थी।

जांच में सामने आया कि मल्हा पट्टी, किला रायपुर के रहने वाले सुखजीत सिंह सोनू ने रूपिंदर कौर की हत्या कर उनके शव को अपने घर के स्टोर रूम में जला दिया। पुलिस पूछताछ में सुखजीत ने स्वीकार किया कि उसने यह हत्या चरनजीत सिंह ग्रेवाल के कहने पर की। इसके बदले उसे 50 लाख रुपये देने का वादा किया गया था।

पुलिस ने सोनू और उसके भाई के खातों में रूपिंदर कौर द्वारा ट्रांसफर किए गए लाखों रुपये के सबूत भी जुटाए हैं। देहलां थाने के एसएचओ सुखजिंदर सिंह की रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनू ने साजिश और हत्या की बात कबूल कर ली है।

एसीपी हरजिंदर सिंह गिल ने पुष्टि की है कि पुलिस शव के अवशेष और अन्य साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। साथ ही, चरनजीत सिंह ग्रेवाल को भी इस मामले में आरोपी नामजद किया गया है।

Advertisement
Tags :
American woman murderedHindi NewsPunjab American woman murderedpunjab newsRupinder Kaur Pandherअमेरिकी महिला की हत्यापंजाब अमेरिकी महिला हत्यापंजाब समाचाररूपिंदर कौर पंधेरहिंदी समाचार
Show comments