मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab: अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया न्यायिक हिरासत में, 19 जुलाई तक नाभा जेल भेजे गए

मोहाली, 6 जुलाई (ट्रिन्यू) Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मजीठिया को अब 19 जुलाई तक नाभा की नई जेल में रखा...
Advertisement

मोहाली, 6 जुलाई (ट्रिन्यू)

Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मजीठिया को अब 19 जुलाई तक नाभा की नई जेल में रखा जाएगा।

Advertisement

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में विजिलेंस ब्यूरो (VB) ने मजीठिया को 25 जून को उनके अमृतसर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। अगले दिन उन्हें मोहाली लाया गया, जहां अदालत ने पहले उन्हें 7 दिन की विजिलेंस रिमांड पर भेजा, जिसे बाद में 4 दिन और बढ़ा दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को मजीठिया को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ले जाया गया, जहां सराया इंडस्ट्रीज़ से संबंधित साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की गई।

रविवार होने के बावजूद मोहाली कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। इसके साथ ही, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मोहाली आने की कोशिश कर रहे SAD नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, ताकि वे अदालत परिसर तक न पहुंच सकें।

Advertisement
Tags :
Bikram Singh MajithiaHindi Newspunjab newsPunjab PoliticsShiromani Akali Dalपंजाब राजनीतिपंजाब समाचारबिक्रम सिंह मजीठियाशिरोमणि अकाली दलहिंदी समाचार

Related News