Punjab: रइया में ड्यूटी से लौट रही युवती की एक्टिवा खड़े ट्रक से टकराई, मौत
Punjab Accident: पंजाब के अमृतसर स्थित रइया में सोमवार सुबह करीब 9 बजे दाना मंडी के पास एक ट्रक और एक्टिवा की टक्कर में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस चौकी इंचार्ज अमनदीप सिंह ने बताया कि ट्रक (नंबर PB 05 AP 8495) जालंधर की ओर से आकर पुल के नीचे खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक्टिवा सवार युवती, जिसे निक्का रइया की तरफ मुड़ना था, अचानक नियंत्रण खो बैठी और खड़े ट्रक से जा टकराई।
यह भी पढ़ें: Ludhiana accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दो नाबालिग लड़कियों सहित 5 की दर्दनाक मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्टिवा पूरी तरह टूट गई और युवती की मौके पर ही जान चली गई। मृतका की पहचान नवप्रीत कौर, निवासी निक्का रइया, के रूप में हुई है। युवती अकाल अस्पताल, रइया में कर्मचारी थी और रात की ड्यूटी करके घर लौट रही थी। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर कार्रवाई कर दी है।
