मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab: अमृतसर सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक से सटे स्टोर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Fire in Hospital: अमृतसर के जिला सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक से सटे स्टोर में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण भयानक आग लग गई। जिसके चलते अस्पताल में अफरातफरी मच गई। अस्पताल में दाखिल मरीजों के परिजनों को हाथ...
अस्पताल के स्टोर में लगी आग। निस
Advertisement

Fire in Hospital: अमृतसर के जिला सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक से सटे स्टोर में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण भयानक आग लग गई। जिसके चलते अस्पताल में अफरातफरी मच गई। अस्पताल में दाखिल मरीजों के परिजनों को हाथ पांव फूल गए।  वे अपने बच्चों को लेकर बाहर की तरफ दौडते नजर आए।

आग लगने के कारण अस्पताल में हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया, जिसे देखकर मरीज दहशत में आ गए। इलाज के लिए आए लोग अपने बच्चों को लेकर बाहर भागे। अस्पताल के ठेका आधारित सफाई कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।

Advertisement

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक के पास स्टोर में ब्लड बैंक का सामान रखा हुआ था। अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण स्टोर में आग लग गई।

आग की लपटें तेजी से फैलीं, जिससे हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया। इस घटना के दौरान हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता नजर आया, वहीं ठेके पर तैनात सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अस्पताल में लगे सिलेंडरों से आग बुझाई।

इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर नहीं पहुंचीं। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, जिससे अभी तक किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

स्टोर की सफाई की जा रही है और मरीजों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अस्पताल प्रशासन जहां पूरी तत्परता से मरीजों का इलाज कर रहा है, वहीं अस्पताल में उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है।

Advertisement
Tags :
amritsar civil hospitalAmritsar NewsHindi Newshospital firepunjab newsअमृतसर समाचारअमृतसर सिविल अस्पतालअस्पताल में आगपंजाब समाचारहिंदी समाचार
Show comments