Punjab: भाई को राखी बांधने जा रही 80 वर्षीय महिला बस में चढ़ते समय गिरी, मौत
Punjab News: राखी बांधने के लिए अपने भाई के पास जा रही 80 वर्षीय महिला की बस में चढ़ते समय हादसे में मौत हो गई। घटना सुल्तानपुर लोधी के दुदविंडी बस स्टॉप पर हुई। मृतका की पहचान कृष्णा कौर (पत्नी स्वर्ण सिंह), निवासी गांव मोथनवाल, जिला कपूरथला के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कृष्णा कौर बस में चढ़ने की कोशिश कर रही थीं, तभी उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ीं। इसी दौरान बस का एक टायर उनके पैर पर चढ़ गया, जिससे उनकी हड्डी टूट गई। मौके पर मौजूद लोग और पुलिस कर्मी उन्हें तुरंत सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिवार का आरोप है कि यह हादसा बस चालक और परिचालक की लापरवाही से हुआ। उनका कहना है कि कृष्णा कौर पूरी तरह स्वस्थ थीं और यात्रा के लिए उत्साहित थीं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, कृष्णा कौर कपूरथला जिले के बूटां गांव जा रही थीं, जहां वह अपने भाई को राखी बांधने वाली थीं। सुल्तानपुर लोधी की SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और परिवार के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।