Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Puneet Khurana Suicide Case : आत्महत्या से पहले पुनीत ने बनाया था ये वीडियो, दिल का दर्द किया था साझा

पुनीत की पत्नी और ससुराल वालों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, दो जनवरी (भाषा)

Puneet Khurana Suicide Case : दिल्ली के एक कैफे मालिक ने आत्महत्या करने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने उसे ‘‘बेहद प्रताड़ित'' किया। कैफे मालिक ने पत्नी और ससुराल वालों पर तलाक के मामले में अदालत के आदेश का सम्मान नहीं करने का भी आरोप लगाया है।

Advertisement

पुनीत खुराना ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने एक बयान में कहा कि परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पुनीत को उसकी पत्नी और ससुराल वाले परेशान कर रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुनीत ने फांसी लगाने से पहले अपने मोबाइल फोन में 54 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था।

वीडियो की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है, जिसमें पुनीत कह रहा है कि वह तनाव में था और उसने कारण भी बताए हैं। यह क्लिप गुरुवार को सामने आई। पुलिस इसे जांच में शामिल करेगी। पुनीत ने कहा, ‘‘मैं अपना अंतिम बयान दर्ज कर रहा हूं। मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, क्योंकि मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं। हम पहले ही आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन कर चुके हैं और कुछ शर्तों के साथ अदालत में हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।

उसने कहा, ‘‘हमने कम से कम अदालत का सम्मान करने और 180 दिनों की अवधि के भीतर उन शर्तों को पूरा करने का वादा किया था। पहले ही 90 दिन बीत चुके हैं। 90 दिन और बीतने वाले हैं। मेरे ससुराल वाले और पत्नी मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं, जो मेरी क्षमता से परे हैं। वे और 10 लाख रुपये मांग रहे हैं और मैं भुगतान में असमर्थ हूं। मैं अपने माता-पिता से नहीं मांग सकता, क्योंकि वे पहले ही मेरे कारण बहुत कुछ झेल चुके हैं।'' पुलिस सूत्रों ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस पुनीत की पत्नी और पिता को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

पुनीत की पत्नी और ससुराल वालों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने कहा, ‘‘पुनीत के पिता त्रिलोकनाथ ने उसका (पुनीत का) मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान पेश किया है... (जिन्हें) पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।''पुनीत का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया गया है और मॉडल टाउन के एसीपी रोहित गुप्ता जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा किफोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement
×