मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Pune Theatre Dispute : सिनेमाघर में फिल्म के बीच बवाल, 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का सस्पेंस स्पॉइल करने पर पीटा शख्स

पुणे के एक सिनेमाघर में फिल्म का सस्पेंस सुनाने से रोकने पर व्यक्ति से मारपीट
Advertisement

Pune Theatre Dispute : पुणे के पिंपरी चिंचवड़ के सिनेमाघर में एक 29 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर उस समय पीटा गया, जब उसने एक दूसरे को वहां देखी जा रही हॉरर फिल्म का सस्पेंस अपनी पत्नी को सुनाने से रोका। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह चिंचवड़ क्षेत्र के एक मल्टीप्लेक्स में घटी, जब शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ ‘द कॉन्ज्यूरिंग-लास्ट राइट्स' फिल्म देखने गया था। आरोपी और उसकी पत्नी पीछे की पंक्ति में बैठे थे। आरोपी उसे ऊंची आवाज में कहानी सुना रहा था।

Advertisement

जब शिकायतकर्ता ने उसे ऐसा करने से मना किया और सस्पेंस खराब न करने का आग्रह किया तो आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया व उसे पीटा। शिकायतकर्ता की पत्नी ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी और उसकी पत्नी ने उसके साथ भी मारपीट की।

मारपीट के दौरान पीड़ित को मामूली चोटें आईं और उसने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर चिंचवड़ पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 117 (सार्वजनिक रूप से अपराध के लिए उकसाना), 115 (उकसाना), 352 (हमला) और संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFilm SuspenseHindi NewsHorror Movielatest newsPimpri ChinchwadPunePune Theatre Disputeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments