ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Pune: अधिकारी पत्नी का आरोप- जासूसी के लिए पति ने लगवाए बेडरूम व बाथरूम में खुफिया कैमरे

Pune officer couple dispute: महाराष्ट्र के पुणे में कार्यरत एक महिला अधिकारी ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला अधिकारी का आरोप है कि उसके पति ने निजी पलों की जासूसी करने के लिए...
Advertisement

Pune officer couple dispute: महाराष्ट्र के पुणे में कार्यरत एक महिला अधिकारी ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला अधिकारी का आरोप है कि उसके पति ने निजी पलों की जासूसी करने के लिए बेडरूम और बाथरूम में खुफिया कैमरे लगाए और दहेज के तौर पर 1.5 लाख रुपये की मांग करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

महिला अधिकारी ने यह शिकायत आंबेगाव पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शादी वर्ष 2020 में हुई थी। समय के साथ उसके पति को उस पर शक होने लगा और उसने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। महिला का दावा है कि उसका पति घर के हर हिस्से, यहां तक कि बाथरूम में भी छिपे कैमरे लगाकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखता था, और यहां तक कि जब वह काम पर रहता, तब भी उसे निगरानी में रखता था।

Advertisement

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी पति उस पर अपने मायके से 1.5 लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा था, ताकि वह कार की ईएमआई और अन्य लोन चुका सके। पैसे न लाने पर उसने मारपीट की और धमकी दी कि वह स्नान करते वक्त के रिकॉर्ड किए गए वीडियो को सार्वजनिक कर देगा।

महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति के अलावा उसकी सास, तीन ननद और दो नंदोई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (क्रूरता), 354 (महिला की गरिमा का उल्लंघन), 506 (धमकी), और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Tags :
bathing videobedroom hidden cameracouple videoHindi Newsofficer couple disputePune newsअधिकारी दंपत्ति विवाददंपत्ति वीडियोनहाते वक्त वीडियोपुणे समाचारबेडरूम खुफिया कैमराहिंदी समाचार