Pune Bus Rape Case : पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए ड्रोन और श्वान दस्ते का किया इस्तेमाल
मुंबई/छत्रपति संभाजीनगर 27 फरवरी (भाषा)
पुणे के स्वारगेट में बस के अंदर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के बढ़ते दबाव के मद्देनजर पुलिस ने गुरुवार को शिरुर तालुका में ड्रोन और श्वान दस्ते की मदद ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना की पृष्टभूमि में महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने छत्रपति संभाजीनगर स्थित बस अड्डे का औचक दौरा किया। उन्हें वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला।
हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) पर दो दिन पहले पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर पुलिस की कम से कम 13 टीम गुनात गांव निवासी गाडे का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। पुणे ग्रामीण पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर गुनात गांव में गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जहां उसके छिपे होने का संदेह है।
तलाशी अभियान के लिए श्वान दस्ते को बुलाया
दोपहर के समय पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी और 100 से अधिक पुलिसकर्मी गुनात गांव पहुंचे, जहां ड्रोन का इस्तेमाल कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव में तलाशी अभियान के लिए श्वान दस्ते को भी बुलाया गया है। पुणे पुलिस गाडे की गिरफ्तारी में मदद के लिए विश्वसनीय सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की पहले ही घोषणा कर चुकी है। पुणे शहर में पुलिस ने गाडे के मित्रों, रिश्तेदारों और परिचितों सहित कई लोगों से पूछताछ की है।
मेरे शहर की स्थिति की जांच करना मेरा कर्तव्य
छत्रपति संभाजीनगर स्थित बस अड्डे के औचक दौरे के बारे में इस जिले के संरक्षक मंत्री शिरसाट ने कहा कि पुणे की घटना सामने आने के बाद उन्होंने यहां दौरा किया। मेरे शहर की स्थिति की जांच करना मेरा कर्तव्य है। मैंने पाया कि यहां कोई पुलिसकर्मी नहीं था और उनके पास बैठने के लिए भी जगह नहीं है। यह एक चौकी है तो यहां कम से कम दो पुलिसकर्मियों की तैनाती तो की ही जानी चाहिए। वह इस मामले पर शहर के पुलिस आयुक्त से बात करेंगे।