Pune Bus Rape Case : फरार आरोपी की सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित, तलाश में जुटी पुलिस की 13 टीम
मुंबई, 27 फरवरी (भाषा)
पुणे पुलिस ने स्वारगेट बस अड्डे पर राज्य परिवहन की एक बस के अंदर 26 वर्षीय महिला से बलात्कार करने के आरोपी कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी में मदद के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने इस अपराध की तुलना 2012 में दिल्ली में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना से की और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर जिला संरक्षक मंत्री अजित पवार पर निशाना साधा। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) की तलाश में पुलिस की 13 टीम जुटी हुई है। मंगलवार सुबह हुई घटना के बाद से फरार है।
पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि उसके बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। गाडे के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। गाडे के खिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है। पुणे शहर में स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है।
पीड़िता के अनुसार, जब वह मंगलवार सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर एक स्टैंड पर सतारा जिले के फलटण के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसे ‘दीदी' कहकर संबोधित किया। व्यक्ति ने उसे बातचीत में उलझा लिया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है। वह उसे बस अड्डा परिसर में ही खड़ी खाली ‘शिव शाही' एसी बस में ले गया। बस के अंदर लाइट नहीं जली थीं, इसलिए महिला पहले तो बस में चढ़ने से हिचकिचाई।
व्यक्ति ने उसे यकीन दिलाया कि यही सही बस है। इसके बाद वह उसके पीछे पीछे बस के अंदर गया और उससे बलात्कार कर वहां से भाग गया। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने 15 अप्रैल, 2025 से पहले एमएसआरटीसी डिपो में खड़ी सभी कबाड़ बसों और अन्य वाहनों के निपटान की घोषणा की।
स्वारगेट बलात्कार मामले के मद्देनजर एमएसआरटीसी की बसों और उसके परिसर की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद ‘मंत्रालय' (राज्य सचिवालय) में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सरनाईक ने यह भी कहा कि किराए पर ली गई बसों सहित लगभग 15,000 बसों में जीपीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।