Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pune Bees Attack : पुणे के शिवनेरी किले में मधुमक्खियां का पर्यटकों पर हमला, 10 लोग घायल

Pune Bees Attack : पुणे के शिवनेरी किले में मधुमक्खियां का पर्यटकों पर हमला, 10 लोग घायल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पुणे, 19 फरवरी (भाषा)

Pune Bees Attack : महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिवनेरी किले में बुधवार को मधुमक्खियों के डंक मारने से 10 लोग घायल हो गए। वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किले में एकत्र हुए लोगों पर दोपहर के आसपास मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अधिकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के मद्देनजर किले के 'कडेलोट' बिंदु पर एक मेडिकल टीम और वन रक्षकों को तैनात किया गया था।

जुन्नार वन रेंज के वन अधिकारी प्रदीप चव्हाण ने कहा, "अचानक, कुछ मधुमक्खियों ने दो डॉक्टरों, दो वन रक्षकों और पांच से छह अन्य लोगों को डंक मार दिया। इन लोगों को इंजेक्शन देकर पास के अस्पताल में भेज दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।"

इससे पहले, दिन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार ने शिवनेरी किले में छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवाजी महाराज का जन्म इसी किले में हुआ था।

Advertisement
×