पीयू सीनेट आखिर चुनाव कार्यक्रम घोषित
पंजाब यूनिवर्सिटी में पिछले 26 दिन से धरने पर बैठे छात्रों के आंदोलन के आगे आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा। पीयू बचाओ मोर्चा की मांग को मानते हुए केंद्र सरकार ने सीनेट चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया। चांसलर एवं उप-राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कुलपति की ओर से भेजे गये चुनाव शेड्यूल को मंजूरी दे दी। चांसलर आफिस की अवर सचिव सरिता चौहान की ओर से कुलपति प्रो. रेणु विग के नाम पत्र में कहा गया है कि सीनेट की 47 सीटों के लिये चुनाव अगले साल 7 सितंबर से लेकर 4 अक्तूबर के बीच करवा लिये जायें। कुलपति प्रो. रेणु विग ने बातचीत के लिये बनी कमेटी, रजिस्ट्रार वाईपी वर्मा, डीएसडब्ल्यू अमित चौहान,डीपीआर डॉ. विनीत पूनिया और मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल संदीप सीकरी, रविंदर बिल्ला व अन्यों को आफिस बुलाकर सूचित किया।
‘पीयू बचाओ मोर्चा’ के संदीप ने कहा कि मोर्चा ने आज एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है। कल पीयू के अधिकारियों के साथ बैठक होनी है, जिसमें पिछले सीनेट चुनाव आंदोलन के दौरान दर्ज की गई एफआईआर रद्द करने, नया एसओपी निरस्त करने, हरियाणा के कॉलेजों के पुनः एफिलिएशन पर विचार करने के लिए नवगठित समिति को समाप्त करने पर चर्चा होगी। मोर्चा नेताओं का कहना है कि मांगें पूरी होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा मिलेगा : रेणु विग
कुलपति प्रो. रेणु विग ने कहा कि इस फैसले से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को सकारात्मक दिशा मिलेगी। उपराष्ट्रपति के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सदैव छात्रों और शिक्षकों के साथ खड़ा है। विश्वविद्यालय प्रशासन पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनावों की घोषणा से एक स्वस्थ शैक्षणिक व संस्थागत माहौल को बढ़ावा मिलेगा। विश्वविद्यालय समुदाय ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है।
यह है चुनाव कार्यक्रम
चांसलर की ओर से जारी सीनेट चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक रजिस्टर्ड ग्रेजुएट कांस्टिचुएंसी की 15 सीटों के लिये चुनाव होगा जिसके लिये 20 सितंबर को चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी जो 22 सितंबर को पूरी होगी। टेक्निकल स्टाफ की 3 सीटों के लिये चुनाव 20-22 सितंबर को होंगे। यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट की प्रोफेसर कांस्टिचुएंसी (साइंस एवं आर्ट्स) की दो सीटों के लिये चुनाव 14-16 सितंबर को होगा। इसी तरह से टीचिंग डिपार्टमेंट कांस्टिचुएंसी की दो सीटों (आर्ट्स एवं साइंस) के लिये भी इसी दिन चुनाव होगा। एफिलिएटिड काॅलेजों के प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की आठ सीटों के लिये चुनाव 14-16 सितंबर को होंगे। सबसे आखिर में 4 अक्तूबर से 10 अक्तूबर के बीच यूनिवर्सिटी फेकल्टी के चुनाव होंगे।
