पटियाला के नाभा में पेड़ से टकराई PRTC की बस, 15 यात्री घायल
PRTC bus accident: पंजाब के पटियाला जिले में नाभा ब्लॉक के फरीदपुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक राज्य परिवहन (PRTC) की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे करीब 15 यात्री घायल हो गए। हादसा नाभा ब्लॉक के फरीदपुर गांव के पास उस समय हुआ जब बस मल्लेवाल से पटियाला जा रही थी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में यात्रियों की संख्या उसकी क्षमता से कहीं अधिक थी। हादसे की आवाज़ सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों में बस का चालक और परिचालक भी शामिल हैं। सभी घायलों को नज़दीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह बस रोज़ाना इस रूट पर चलती थी और विद्यार्थियों तथा दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को पटियाला लाने-ले जाने का काम करती थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।