मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

PRTC Bus Accident: पटियाला में सरहिंद रोड पर बस-ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कंडक्टर की मौत, 12 यात्री घायल

PRTC Bus Accident: सरहिंद रोड स्थित ट्राई सिटी के सामने शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे बड़ा हादसा हो गया, जब पीआरटीसी की बस (नं. PB 06 B 3765) और ट्रक (नं. HP 72 P 7808) की आमने-सामने टक्कर हो गई।...
हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन। राजेश सच्चर
Advertisement

PRTC Bus Accident: सरहिंद रोड स्थित ट्राई सिटी के सामने शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे बड़ा हादसा हो गया, जब पीआरटीसी की बस (नं. PB 06 B 3765) और ट्रक (नं. HP 72 P 7808) की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस के कंडक्टर अनमोल सिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए।

घायलों में से आधे यात्रियों को राजिंद्रा अस्पताल, पटियाला और बाकी को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। थाना अनाज मंडी के एसएचओ गुरनाम सिंह घुम्मन ने बताया कि मृतक कंडक्टर का शव राजिंद्रा अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और ओवरटेक करने के प्रयास में यह टक्कर हुई।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsPatiala road accidentPRTC Bus Accidentpunjab newsपंजाब समाचारपटियाला सड़क हादसापीआरटीसी बस दुर्घटनाहिंदी समाचार
Show comments