Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली के बजट में प्रदूषण से निपटने को 300 करोड़ का प्रावधान

26 साल बाद भाजपा नीत सरकार ने पेश किया दिल्ली का बजट, प्रदूषण से निपटने को 300 करोड़ का प्रस्ताव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली में मंगलवार को विधानसभा में बजट प्रस्तुत करतीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता। -मुकेश अग्रवाल
Advertisement
नयी दिल्ली, 25 मार्च (एजेंसी)

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली की भाजपा सरकार ने बजट में 300 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को बजट पेश किया। वित्त मंत्री का भी काम देख रहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें यमुना की सफाई, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण, बुनियादी ढांचा विकास, जल तथा सपंर्क सहित 10 क्षेत्रों पर जोर देते हुए राष्ट्रीय राजधानी को आत्मनिर्भर बनाने का खाका पेश किया गया है। भाजपा नीत सरकार ने दिल्ली में 26 वर्ष के बाद बजट प्रस्तुत किया है। शहर में 10 वर्ष से अधिक समय तक सत्ता में रहने वाली 'आप' पर कटाक्ष करते हुए रेखा ने प्रसिद्ध कवि बशीर बद्र की पंक्तियां ‘दिल की बस्ती पुरानी दिल्ली है, जो भी गुजरा है उसने लूटा है' दोहराईं। सीएम ने कहा कि तिहाड़ जेल को दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके सर्वेक्षण के लिए बजट में 10 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। तिहाड़ जेल परिसर 400 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 9 केंद्रीय कारागार हैं। बजट प्रस्तावों में कहा गया कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना में अब गुलाबी टिकट की जगह ‘कार्ड' दिया जाएगा। महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह देो के लिए 5,100 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। साथ ही पूरे शहर में 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गयी।

Advertisement

बजट हवा-हवाई : आतिशी

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, 'बजट हवा हवाई, आधारहीन और अवास्तविक है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण इसलिए पेश नहीं किया क्योंकि इस खोखले बजट के पीछे की सच्चाई उजागर हो जाती।

Advertisement
×