ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जेएंडके विधानसभा का हंगामेदार सत्र : पीडीपी विधायक वहीद पारा ने अनुच्छेद 370 के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया

श्रीनगर, 4 नवंबर (भाषा) Proposed Resolution Against Article 370  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने सोमवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव में पूर्ववर्ती राज्य...
Advertisement

श्रीनगर, 4 नवंबर (भाषा)

Proposed Resolution Against Article 370  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने सोमवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव में पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा फिर से बहाल करने की मांग की गई, जिसके चलते सदन में जमकर हंगामा हुआ।

Advertisement

पुलवामा से विधायक पारा ने यह प्रस्ताव तब पेश किया जब नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राठर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की विधानसभा का पहला अध्यक्ष चुना गया। पारा ने कहा, “जम्मू कश्मीर के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह सदन विशेष दर्जा समाप्त करने का विरोध करता है।”

इस प्रस्ताव पर भाजपा विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और सभी 28 भाजपा विधायक इस कदम का विरोध करने के लिए खड़े हो गए। भाजपा विधायक श्याम लाल शर्मा ने पारा पर विधानसभा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और उनके निलंबन की मांग की।

राठर ने विरोध कर रहे सदस्यों से बार-बार अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया, लेकिन हंगामा बढ़ता गया। इस बीच, नेकां विधायक शब्बीर कुल्ले ने सदन के बीचोंबीच आकर विरोध जताया।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के प्रावधान को समाप्त कर दिया था। इस घटनाक्रम ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है, और इसके प्रभावों को लेकर आगे क्या कदम उठाए जाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।

Advertisement