राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने, एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने, चार शहरों में मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू करने और राज्य में सात अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे विकसित करने जैसे कई वादे किए गए हैं। संकल्प पत्र में सात एक्सप्रेस-वे, दस औद्योगिक पार्क, ‘केजी से पीजी’ तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को प्रतिमाह 2,000 रुपये की सहायता राशि जैसी कई योजनाओं का भी वादा किया गया है।
घोषणा पत्र के अनुसार, राजग के सत्ता में आने पर विश्वस्तरीय ‘मेडिसिटी’, प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। ‘पंचामृत गारंटी’ के तहत गरीबों को मुफ्त राशन, पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और 50 लाख पक्के घर देने का वादा किया गया है। सीतामढ़ी जिले स्थित देवी सीता के जन्मस्थान माने जाने वाले ‘पुनौरा धाम जानकी मंदिर’ को ‘सीतापुरम’ नाम देने की घोषणा भी की गई है।
राजग का यह 69 पृष्ठों का घोषणा पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और गठबंधन दलों के अन्य नेताओं की मौजूदगी में जारी किया गया।
घोषणा पत्र में ये घोषणाएं
n पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि छह हजार से बढ़ाकर नौ हजार रुपये की जाएगी। सभी फसलों के लिए एमएसपी।
n उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे एससी/एसटी छात्रों को प्रति माह 2,000 रुपये और ईबीसी वर्ग के छात्रों को 10 लाख रुपये तक की सहायता का वादा।
n राज्य में 100 एमएसएमई पार्क, 50 हजार से अधिक कुटीर उद्योग, एक रक्षा गलियारा और सेमीकंडक्टर निर्माण पार्क बनेगा।

