प्रोफेसर महमूदाबाद ने दी गिरफ्तारी को चुनौती, SC जल्द सुनवाई पर सहमत
नई दिल्ली, 19 मई (ट्रिन्यू) Ali Khan Mahmoodabad: अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के चलते रविवार को गिरफ्तार...
नई दिल्ली, 19 मई (ट्रिन्यू)
Ali Khan Mahmoodabad: अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के चलते रविवार को गिरफ्तार किया गया था।
प्रोफेसर महमूदाबाद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अर्ज़ी दाखिल की और तत्काल सुनवाई की मांग की। कोर्ट ने याचिका पर विचार करते हुए अगले दो दिनों में सुनवाई के लिए सहमति जताई है।
प्रोफेसर महमूदाबाद की गिरफ्तारी को लेकर शिक्षाविदों और मानवाधिकार संगठनों के बीच चिंता जताई जा रही है। उन्हें कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया जो ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना या विश्लेषण से जुड़ी है।
कपिल सिब्बल ने अदालत से कहा, "यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गंभीर उल्लंघन है। प्रोफेसर ने केवल अपने विचार रखे, जो किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में मौलिक अधिकार है।"
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में राजनीतिक और सामाजिक माहौल बेहद संवेदनशील बना हुआ है और ऐसे में इस तरह की गिरफ्तारियों पर प्रश्न उठ रहे हैं कि क्या असहमति की आवाज़ों को दबाया जा रहा है।