प्रियंका गांधी बोलीं- दिल्ली में मुत्तकी की प्रेसवार्ता में महिलाओं की नो एंट्री पर PM करें रुख स्पष्ट
Muttaki PC controversy: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के संवाददाता सम्मेलन में महिला पत्रकारों की गैर मौजूदगी को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उनसे इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि यह महिला पत्रकारों का अपमान है। अफगानिस्तान की विदेश मंत्री इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता की थी, बाद में उन्होंने अलग से एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया था।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अफगानी विदेश मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस में महिलाओं के लिए रही No Entry, विपक्ष भड़का
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृपया भारत दौरे पर आए तालिबान के प्रतिनिधि के संवाददाता सम्मेलन से महिला पत्रकारों को दूर रखे जाने पर अपना रुख स्पष्ट करें।''
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘यदि महिलाओं के अधिकारों की आपकी स्वीकृति केवल चुनावों के बीच का दिखावा नहीं है, तो हमारे देश में जो अपनी महिलाओं को अपनी रीढ़ और गर्व मानता है, इस अपमान को कैसे स्वीकार किया गया?''