Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Priyanka Gandhi: प्रियंका वायनाड से आज करेंगी नामांकन पत्र दाखिल, सोनिया, खड़गे व राहुल भी रहेंगे साथ

प्रियंका मंगलवार रात ही अपनी मां सोनिया गांधी के साथ वायनाड पहुंची
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वायनाड पहुंचीं प्रियंका गांधी। फोटो स्रोत कांग्रेस के एक्स अकाउंट से
Advertisement

वायनाड (केरल), 23 अक्तूबर (भाषा)

Advertisement

Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) आज केरल की वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट पर उपचुनाव (By-Election) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। प्रियंका मंगलवार रात अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ यहां पहुंचीं।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी वायनाड पहुंचे हैं। जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करते समय ये सभी नेता प्रियंका के साथ मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा, कांग्रेस शासित राज्यों (Congress Ruled States) के मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee - AICC) के वरिष्ठ नेता भी प्रियंका के प्रति समर्थन दिखाने के लिए मौजूद रहेंगे।

नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी के साथ कलपेट्टा (Kalpetta) में पूर्वाह्न 11 बजे रोड शो (Road Show) करेंगी।

प्रियंका गांधी वाद्रा के कार्यक्रम के अनुसार, रोड शो के बाद पूर्वाह्न 11.45 बजे वह लोगों को संबोधित करेंगी और उसके बाद वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

इस उपचुनाव में प्रियंका का मुकाबला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (Left Democratic Front - LDF) के सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party - BJP) की नव्या हरिदास से है।

राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है।

Advertisement
×