Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Priyanka Gandhi: हमारी लड़ाई भारत की आत्मा के लिए है: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी

Our fight is for the soul of India: Congress leader Priyanka Gandhi
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वायनाड(केरल), एक दिसंबर (भाषा)

Priyanka Gandhi: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लड़ाई उस ताकत के खिलाफ है जो लोगों के अधिकारों को कमजोर कर उन्हें कुछ ‘‘कारोबारी मित्रों'' को सौंप रही है। उन्होंने यहां मनंतवाडी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम एक ऐसी ताकत के खिलाफ लड़ रहे हैं जो उन संस्थाओं को नष्ट करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिन पर हमारा देश बना है।”

Advertisement

वायनाड से सांसद ने कहा, "आज हम अपने राष्ट्र की भावना के लिए, भारत की आत्मा के लिए लड़ रहे हैं।" कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह लड़ाई इस देश की शक्ति और संसाधनों पर उसके लोगों का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए है। वायनाड में 30 जुलाई को हुए भीषण भूस्खलन को याद करते हुए प्रियंका ने कहा कि उन्होंने कई त्रासदियां देखी हैं।

उन्होंने कहा, “जब भी कोई त्रासदी होती है, हम पूरे भारत में जाते हैं, लोगों से मिलते हैं। लेकिन, यहां आकर मैंने जो दर्द और पीड़ा देखी, वह शायद ही कभी देखी हो। प्रकृति का प्रकोप एक छोटे से क्षेत्र में केंद्रित हो गया था। क्षेत्र के सभी मकान बह गए, सभी परिवार विस्थापित हो गए, सभी आजीविकाएं खत्म हो गईं। लेकिन फिर भी इस तबाही के बीच, और इस दर्द व पीड़ा के बीच मैंने आप सभी की मानवता देखी।”

उन्होंने कहा, "आपने धर्म नहीं पूछा, आपने जाति नहीं पूछी, आपने पीड़ितों की मदद के लिए जो कुछ भी कर सकते थे, किया।" वायनाड से लोकसभा सदस्य ने कहा, "मैं चाहती हूं कि आप में से हर कोई यह जान ले कि आप मेरी जिम्मेदारी हैं। मैं आपके प्यार को पूरी गंभीरता से लेती हूं और अगले पांच वर्षों में आपके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए लड़ाई लड़ना मेरा कर्तव्य है।" हालिया उपचुनाव जीतने के बाद वह पहली बार वायनाड पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि वह उन्हें मिले प्यार और स्नेह के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए दो दिन के लिए यहां आई हैं।

प्रियंका ने कहा, “लेकिन इसके बाद मेरा असली काम शुरू होगा और हम आपकी सभी समस्याओं को हल करने के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सबसे पहला काम मलयालम सीखना है। प्रियंका ने कहा, "कल ऐसी ही एक सभा में, लोगों के बीच से किसी ने मुझसे कहा कि आप वादा कीजिये कि आप फिर आएंगी। इसलिए मैं वादा करती हूं कि मैं इतनी बार आऊंगी कि आप मुझसे ऊब जाएंगे। इसलिए कृपया मुझे देखने की आदत डाल लीजिए।” सभा के दौरान किसी ने पूछा कि क्या वह यहां रहेंगी तो उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से इस पर विचार करूंगी।"

उन्होंने कहा कि वह यहां रहने के लिए एक अच्छी जगह की तलाश करेंगी। सुल्तान बाथरी में अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने चार महीने पहले वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन का राजनीतिकरण किया। कांग्रेस नेता ने कहा, "सत्ता में मौजूद व्यक्तियों को यह समझना चाहिए कि एक बड़ी त्रासदी हुई है और इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।” कांग्रेस महासचिव ने कहा, “मैं हिमाचल प्रदेश में लगभग डेढ़ साल से ऐसे ही हालात से जूझ रहे लोगों से मिलने गई थी। और मैंने देखा कि शायद इसलिए केंद्र सरकार पीड़ित लोगों के पुनर्वास के लिए पैसे नहीं भेज रही है क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकार है।”

उन्होंने वायनाड का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, "इसके अलावा, राज्य सरकार और केंद्र सरकार भी अपने कदम पीछे खींच रही है तथा पीड़ितों की मदद के लिए आवश्यक कदम नहीं उठा रही है।" तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रियंका कलपेट्टा में भी सभा को संबोधित करेंगी। राहुल गांधी के साथ दो दिन के लिए वायनाड के दौरे पर आईं प्रियंका ने शनिवार को वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिरुवंबाडी, निकंबूर, कोझिकोड तथा मलप्पुरम जिलों में जनसभाओं में हिस्सा लिया।

प्रियंका ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 4,10,931 मतों के अंतर से जीत हासिल की, जो उनका पहला चुनावी मुकाबला था। राहुल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी। इसके बाद, उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी, जिसपर नवंबर में उपचुनाव हुआ था।

Advertisement
×