संजय कपूर की सारी जायदाद का खुलासा करें प्रिया : हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर को उनकी सभी चल और अचल संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश दिया है। जस्टिस ज्योति सिंह ने संजय की पूर्व पत्नी एवं अभिनेत्री करिश्मा कपूर की बेटी और बेटे द्वारा दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए प्रिया को नोटिस जारी कर दो हफ्तों में जवाब तलब किया। बच्चों की याचिका में पिता संजय कपूर की कथित वसीयत को चुनौती दी गई है और कथित तौर पर 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति में हिस्सेदारी मांगी गई है। प्रिया कपूर की तरफ से अदालत में कहा गया कि करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों को पारिवारिक ट्रस्ट से पहले ही 1900 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, वे और क्या चाहते हैं? इस बीच, संजय की मां रानी कपूर ने भी वसीयत को चुनौती देते हुए कहा, ‘10 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति मेरी होनी चाहिए थी। मैं 80 साल की हूं। मैं कहीं हूं ही नहीं।’