Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घमंड कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : अशोक गहलोत

जयपुर, 17 अप्रैल (एजेंसी) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह घमंड कर रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार चली जाएगी और उन्हें पता भी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जयपुर, 17 अप्रैल (एजेंसी)

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह घमंड कर रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार चली जाएगी और उन्हें पता भी नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे क्योंकि लोग काफी समझदार हैं।

Advertisement

बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में जैसलमेर में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा,‘मोदी जी इतना घमंड कर रहे हैं.. (लेकिन) उन्हें पता नहीं चलेगा और उनकी सरकार चली जाएगी। उन्हें मालूम ही नहीं पड़ेगा।’ देश को जाति एवं धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहा,‘.. ये हिंदुस्तान को जिस प्रकार धर्म के नाम, जाति के नाम पर बांट रहे हैं, वह लोकतंत्र में उचित नहीं है। लोकतंत्र में जाति, धर्म, वर्ग एवं भाषा के नाम पर राजनीति करने के लिए कोई स्थान नहीं है…। लोकतंत्र को इस प्रकार की राजनीति स्वीकार नहीं है। लोकतंत्र तो संविधान से चलता है।’

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा 400 सीट जीतने का नारा ऐसे लगा रही है जैसे कि इनको जीवन भर का ठेका मिल गया और आगे चुनाव होंगे ही नहीं। चुनावी बॉन्ड योजना को सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए गहलोत ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति भी कह चुके हैं कि चुनावी बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। गहलोत ने बुधवार को नागौर एवं चौमूं में भी चुनावी सभाएं कीं।

अनंतनाग-राजौरी से चुनाव नहीं लड़ेंगे आजाद

श्रीनगर : डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी पार्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी। डीपीएपी के कश्मीर क्षेत्र के अध्यक्ष मोहम्मद अमीन भट ने कहा कि पार्टी ने अब अपने नेता मोहम्मद सलीम पर्रा को सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मियां अल्ताफ अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भट ने अनंतनाग में संवाददाताओं से कहा, ‘आजाद (अनंतनाग-राजौरी सीट से) चुनाव नहीं लड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि आज़ाद के साथ एक बैठक हुई और फैसला लिया गया कि वकील सलीम पर्रा अनंतनाग-राजौरी सीट से डीपीएपी उम्मीदवार होंगे। डीपीएपी नेता ने कहा कि आजाद के पास चुनाव न लड़ने के कुछ कारण हैं। हालांकि उन्होंने उन कारणों का खुलासा नहीं किया।

प्रियंका का सहारनपुर में रोड शो

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में लोकसभा की आठ सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रचार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले, कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने बुधवार को यहां विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो किया। जैन बाग क्षेत्र से शुरू हुआ रोड शो रायवाला, जेबीएस इंटर कॉलेज, कम्बोह पुल से होकर लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मुस्लिम बहुल इलाके कुतुब शेर में समाप्त हुआ। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारे में भी जाने का कार्यक्रम था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी।

भाजपा का बहिष्कार करेंगे राजपूत

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र के खेड़ा में आयोजित राजपूत महापंचायत ने कहा कि समुदाय के लोग मुजफ्फरनगर, कैराना और सहारनपुर लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों का बहिष्कार करेंगे। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और इलाके के प्रमुख राजपूत नेता ठाकुर पूरन सिंह ने मंगलवार को यह महापंचायत बुलाई थी। उन्होंने कहा,’यह बहिष्कार भाजपा द्वारा टिकट वितरण में राजपूत समुदाय की उपेक्षा करके उनका अपमान के विरोध में किया जा रहा है।’

गढ़वाल से कांग्रेस के उम्मीदवार को चेतावनी

नयी दिल्ली : निर्वाचन अधिकारियों ने उत्तराखंड के गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार को प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अनिल बलूनी के खिलाफ ‘निराधार’ आरोपों को लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार से ऐसी घटना फिर नहीं दोहराने के लिए कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संसदीय सीट के निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल को चेतावनी तब जारी की, जब स्थानीय प्रशासन ने जांच में उनके आरोप को निराधार पाया। गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान होगा। निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि प्रशासन की जांच में पाया गया है कि कांग्रेस उम्मीदवार के आरोप बेबुनियाद थे।

‘आप का राम राज्य’ वेबसाइट शुरू

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘राम राज्य’ को लेकर अपनी अवधारणा जाहिर करने के उद्देश्य से बुधवार को एक वेबसाइट ‘आप का राम राज्य’ शुरू की और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में भगवान राम के आदर्शों को साकार करने की कोशिश की है। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत से पहले और संयोगवश आज देशभर में रामनवमी के त्योहार पर ‘आप’ ने यह वेबसाइट शुरू की। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह वेबसाइट ‘आप’ की ‘राम राज्य’ की अवधारणा को प्रदर्शित करेगी व केजरीवाल सरकार के कामों की भी जानकारी देगी।

Advertisement
×