ईवीएम का बटन इतनी जोर से दबाएं कि इटली तक महसूस हों झटके : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन का सफाया हो जाएगा। नालंदा, लखीसराय और मुंगेर जिलों में रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन का सफाया हो जाएगा। नालंदा, लखीसराय और मुंगेर जिलों में रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए लोगों से ईवीएम पर राष्ट्रीय राजग के चुनाव चिह्न वाले बटन को इतनी जोर से दबाने का आह्वान किया कि उसके झटके ‘इटली तक महसूस किए जाएं।’
उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का कथित तौर पर अपमान करने और राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री एवं ‘छठी मैया’ का उपहास किये जाने का ‘बदला लेंगे’। शाह ने कहा, ‘मुंगेर में सीता माता को ‘छठी माता’ के रूप में पूजा जाता है... राहुल गांधी भारत की संस्कृति से अनभिज्ञ हैं, इसलिए उन्होंने इस देवी का अपमान किया क्योंकि इटली उनका ननिहाल है।’
शाह ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में ‘70 वर्षों तक रोड़ा’ अटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मंदिर के निर्माण के लिए ‘मुगलों के समय से पांच शताब्दियों तक संघर्ष चला था।’ उन्होंने नालंदा में एक आधुनिक विवि विकसित करने के लिए मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘बख्तियार खिलजी जैसा कोई भी लुटेरा अब इसे नष्ट नहीं कर पाएगा।’

