Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुराने कानून के जरिये मोहाली में 5100 एकड़ जमीन अधिग्रहण की तैयारी

लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस ले चुकी पंजाब सरकार का नया कदम

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में खेतीयोग्य जमीन। -विक्की
Advertisement

नौ सेक्टर और न्यू चंडीगढ़ में दो टाउनशिप विकसित करने की योजना

अपनी लैंड पूलिंग पॉलिसी को वापस लेने के महीनों बाद पंजाब सरकार ने पुराने अधिग्रहण कानून के जरिये मोहाली में नौ नये सेक्टर और न्यू चंडीगढ़ में दो टाउनशिप बनाने के लिए 5100 एकड़ से ज्यादा जमीन अधिगृहीत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एक बड़े शहरी विस्तार की राह साफ कर दी है।

Advertisement

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने ‘ट्रिब्यून’ को बताया कि मोहाली में 4059 एकड़ जमीन एक्वायर करने के लिए ‘भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013’ के सेक्शन-11 के तहत अधिसूचना और न्यू चंडीगढ़ में 1048 एकड़ के लिए मुआवजा अवार्ड जल्द जारी किए जाएंगे।

Advertisement

चंडीगढ़ से सटे मोहाली और न्यू चंडीगढ़ में नियोजित विकास में तेजी लाने के लिए हाल के वर्षों में भूमि अधिग्रहण की यह सबसे बड़ी कवायद है। मोहाली में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब एयरोट्रोपोलिस एक्सटेंशन के ब्लॉक ‘ई’ से ‘जे’ को विकसित करने के लिए 3,535 एकड़ का अधिग्रहण किया जाएगा, जबकि 524 एकड़ में नये सेक्टर- 87 (वाणिज्यिक), 101 (भाग) और 103 (औद्योगिक) शामिल हैं। अनिवार्य सामाजिक प्रभाव आकलन पूरा हो चुका है और विशेषज्ञ समिति ने अधिग्रहण का समर्थन किया है। न्यू चंडीगढ़ में इकोसिटी-3 के 720 एकड़ और मेडिसिटी के पास एक नयी टाउनशिप के लिए 328 एकड़ के लिए मुआवजा अवॉर्ड को अंतिम रूप दे दिया गया है।

गौर हो कि पंजाब सरकार ने जून में मोहाली में नौ सेक्टर विकसित करने और पांच मौजूदा सेक्टरों में लंबित विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अपनी लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत 6,285 एकड़ के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। हालांकि, किसानों के प्रदर्शन और राजनीतिक विरोध के कारण इस पॉलिसी को अगस्त में वापस ले लिया गया था। हाईकोर्ट ने भी पॉलिसी पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

Advertisement
×