Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तहव्वुर राणा की आवाज का नमूना लेने की तैयारी

उज्ज्वल जलाली/ट्रिन्यू नयी दिल्ली, 13 अप्रैल मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा से दिल्ली स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मुख्यालय में रविवार को तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राणा धीरे-धीरे जांच...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उज्ज्वल जलाली/ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल

Advertisement

मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा से दिल्ली स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मुख्यालय में रविवार को तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राणा धीरे-धीरे जांच में सहयोग कर रहा है। इस बीच, जांच एजेंसी उसकी आवाज का नमूना लेने की तैयारी में है। बताया गया है कि एनआईए ने हमलों के समय की इंटरसेप्ट की गई कॉल रिकॉर्डिंग से मिलान करने के लिए राणा की आवाज का नमूना एकत्र करने की योजना बनाई है। एनआईए पता लगाएगी कि क्या नवंबर 2008 के हमलों के दौरान राणा फोन पर निर्देश दे रहा था, जिसमें मुंबई में 166 लोगों की जान चली गई थी।

गौर हो कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक और पूर्व सेना चिकित्सक है। उस पर सह-साजिशकर्ता हेडली को अपने आव्रजन व्यवसाय को कवर के रूप में उपयोग करने की अनुमति देकर मुंबई हमलों के लिए जासूसी मिशनों को सुविधाजनक बनाने का आरोप है। इस बीच, एनआईए आने वाले दिनों में राणा का सामना एक ‘संरक्षित गवाह’ से करवाने की योजना बना रही है, जिसके साथ वह मुंबई हमलों से पहले भारत में संपर्क में था।

Advertisement
×