Prem Chandra Agarwal resigns : विवादित बयान पर बढ़ते दबाव के बीच उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने दिया इस्तीफा
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़ 16 मार्च
Prem Chandra Agarwal resigns : उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने अपने विवादित बयान को लेकर बढ़ते राजनीतिक दबाव और तीव्र विरोध के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फरवरी में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उन्होंने विपक्षी विधायकों से बहस के दौरान कहा था, "क्या यह राज्य पहाड़ियों के लिए बनाया गया है?"
उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों, सामाजिक संगठनों और आम जनता में भारी आक्रोश फैल गया। प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए, कई जगहों पर उनके पुतले फूंके गए और उनसे इस्तीफे की मांग उठने लगी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले चुनावों को देखते हुए सरकार पर दबाव बढ़ रहा था, जिससे यह फैसला लिया गया।
सिर्फ प्रेमचन्द का ही इस्तीफा क्यों?
विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु भूषण खंडूड़ी, मंत्री माननीय सुबोध उनियाल और राज्य सभा सांसद श्रीयुत महेंद्र भट्ट का भी इस्तीफा होना चाहिए। इन तीनों की हरकतें श्रीमान प्रेमचंद अग्रवाल से किसी भी मायने में कमतर नहीं हैं। pic.twitter.com/E7N1pDc2vK
— Arvind Chauhan (@ArvindWebs) March 16, 2025
प्रेम चंद्र अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान भावुक होते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनका बयान किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं था, लेकिन अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है, तो वे खेद प्रकट करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा उत्तराखंड की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और भविष्य में भी जनता के हित में काम करते रहेंगे।