Preity Zinta and Kangana: प्रीति जिंटा ने की कंगना रणौत की तारीफ, 'राजनीति' पर कही बड़ी बात
चंडीगढ़, 28 फरवरी (ट्रिन्यू)
Preity Zinta and Kangana: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक AskMe सेशन के दौरान सोशल मीडिया पर बढ़ती नकारात्मकता और राजनीतिक एजेंडा से प्रभावित टिप्पणियों को लेकर अपने विचार साझा किए। इस बातचीत में उन्होंने सोशल मीडिया की विषाक्तता पर चिंता व्यक्त की और इस बात पर जोर दिया कि हर टिप्पणी को राजनीतिक रंग देना गलत है।
इस सेशन में सबसे खास बात यह रही कि प्रीति ने अपने स्पष्ट विचारों के लिए अक्सर विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत की प्रशंसा की। उन्होंने कंगना को एक बेहतरीन अभिनेत्री और फैशन आइकन बताया। साथ ही, कंगना के निर्देशन कौशल को लेकर भी विश्वास जताया और उनकी राजनीतिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रीति ने कहा, "कंगना एक शानदार अभिनेत्री और फैशन आइकन हैं। मैंने उन्हें निर्देशन करते हुए नहीं देखा, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह उसमें भी अच्छी होंगी। मैं उनकी नई राजनीतिक भूमिका के लिए शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि वह हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए अच्छा करेंगी।"
फैंस ने भी इस बातचीत को सकारात्मक तरीके से लिया और एक ने लिखा, "यह दिल छू लेने वाला पल है! सहयोगियों के बीच ऐसा समर्थन और प्रोत्साहन देखना अद्भुत है।"
राजनीति में आने से किया इनकार
एक फैन ने जब उनसे राजनीति में आने की योजना के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें कई राजनीतिक पार्टियों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा सीटों की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इसे विनम्रता से ठुकरा दिया।
प्रीति ने कहा, "मैं राजनीति में नहीं जाना चाहती। हां, मुझे 'सोल्जर' कहना गलत नहीं होगा क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी और बहन हूं। हम फौजी बच्चे किसी एक क्षेत्र के नहीं होते, हम सिर्फ भारतीय होते हैं और देशभक्ति हमारे खून में बसी होती है।"
सोशल मीडिया की विषाक्तता पर प्रहार
जब उनसे एक यूजर ने पूछा कि क्या राजनीतिक पार्टी द्वारा उन पर किए गए हमलों ने उनकी राजनीतिक राय को बदला है, तो उन्होंने भारत में सोशल मीडिया की बढ़ती विषाक्तता पर चिंता जताई।
उन्होंने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि भारत में सोशल मीडिया कितना विषाक्त हो गया है। मैं कोई राजनेता नहीं हूं और न ही राजनीति में मेरी दिलचस्पी है, लेकिन एक आम नागरिक के रूप में यह मुझे परेशान करता है। लेकिन मैं कोई 'डेलिकेट डार्लिंग' नहीं हूं कि कोई मुझे धमका सके। अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा, तो उसे करारा जवाब मिलेगा।"
यह प्रतिक्रिया तब आई जब केरल कांग्रेस के एक पोस्ट में आरोप लगाया गया था कि प्रीति जिंटा ने अपनी सोशल मीडिया आईडी भाजपा को सौंप दी और 18 करोड़ रुपये का ऋण माफ करवाया। हालांकि, बाद में मुंबई पुलिस ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले की जांच में प्रीति जिंटा का नाम शामिल नहीं है और न ही उनके किसी ऋण को माफ करने का मामला सामने आया है।