प्रवीर रंजन को CISF की कमान, प्रवीण कुमार बने ITBP के प्रमुख
CISF and ITBP chiefs: केंद्र सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की अहम नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। 1993 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है, जबकि AGMUT कैडर के प्रवीर रंजन को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का महानिदेशक बनाया गया है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet - ACC) ने 19 सितम्बर को आदेश जारी करते हुए दोनों अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी। वे 30 सितम्बर को वर्तमान प्रमुखों के सेवानिवृत्त होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे।
फिलहाल प्रवीण कुमार इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि प्रवीर रंजन CISF में विशेष डीजी के रूप में तैनात हैं।
सरकारी आदेश के अनुसार, "गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर नियुक्ति समिति ने प्रवीण कुमार (आईपीएस, पश्चिम बंगाल कैडर, 1993), विशेष निदेशक, आईबी को ITBP का महानिदेशक और प्रवीर रंजन (आईपीएस, AGMUT कैडर, 1993), विशेष डीजी, CISF को CISF का महानिदेशक नियुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है।"
गौरतलब है कि ITBP चीन सीमा की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है, जबकि CISF देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संसद और हवाई अड्डों की सुरक्षा करता है।