प्रशांत किशोर की पहली सूची में गायक, ट्रांसजेंडर और डॉक्टर शामिल
चुनावी तरीखों के ऐलान के बाद बिहार में नित नयी चीजें सामने आ रही हैं। राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में गायक, ट्रांसजेंडर...
चुनावी तरीखों के ऐलान के बाद बिहार में नित नयी चीजें सामने आ रही हैं। राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में गायक, ट्रांसजेंडर और डॉक्टर शामिल हैं। हालांकि जन सुराज के संस्थापक किशोर का नाम सूची में नहीं है। पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि वह 11 अक्तूबर को राघोपुर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। यहां से राजद नेता तेजस्वी यादव विधायक हैं।
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (बीएसएलएसए) से कहा कि वह अपने जिला स्तरीय निकायों को निर्देश जारी करे कि वे अंतिम मतदाता सूची से बाहर किए गए 3.66 लाख मतदाताओं को निर्वाचन आयोग में अपील दायर करने में सहायता प्रदान करें।
इस बीच, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने घोषणा की कि अगर राजद-कांग्रेस महागठबंधन जीतता है, तो वह सत्ता में आने के 20 दिनों के भीतर एक कानून लाएगा ताकि राज्य के हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। तेजस्वी ने आनन-फानन में बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं बिहार में बेरोजगारी की समस्या खत्म कर दूंगा।’ नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने 20 साल के शासन में बेरोजगार युवाओं को पर्याप्त नौकरियां देने में विफल रही है। इस बीच, जदयू ने कहा कि राजद को हार का आभास हो गया है और वह बेतुके वादे कर रही है।
प्रशांत किशोर की पार्टी के 51 चेहरों में से केवल एक, सहरसा से मैदान में उतरे पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के पास विधायी अनुभव है। सूची में सात डॉक्टर भी हैं। इसी तरह, सारण जिले के मांझी से नामांकित वाईबी गिरी एक प्रसिद्ध वकील हैं। केसी सिन्हा (पटना की कुम्हरार सीट) एक प्रतिष्ठित गणितज्ञ हैं, जिनके नाम कई किताबें हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके मिश्रा को दरभंगा से मैदान में उतारा गया है। सूची में शामिल कई महिलाओं में, डॉ. जागृति ठाकुर (समस्तीपुर के मोरवा) प्रमुख हैं क्योंकि वे अति पिछड़ी जाति के नेता और तीन बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पोती हैं। एक अन्य प्रमुख महिला चेहरा लता सिंह हैं, जो सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं और पार्टी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी हैं। उन्हें नालंदा के अस्थावां से मैदान में उतारा गया है।
निर्वाचन आयोग तैनात करेगा 8.5 लाख कर्मी
चुनाव आयोग अगले महीने बिहार विधानसभा चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 2.5 लाख पुलिस कर्मियों सहित करीब 8.5 लाख चुनाव कर्मियों को तैनात करेगा। चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि लगभग 8.5 लाख चुनाव कर्मियों में से 4.53 लाख मतदान कर्मी, 2.5 लाख पुलिस कर्मी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर अधिकारी और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाएं होंगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा था कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उपयोग मतदान केंद्रों पर बुर्का और घूंघट वाली महिलाओं की पहचान करने के लिए किया जाएगा।
भाजपा-चिराग ने कहा, ‘सब कुछ सकारात्मक’
भाजपा के नेता नित्यानंद राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ ‘सब कुछ सकारात्मक’ है। सीट बंटवारे को लेकर लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ बातचीत करने के बाद राय ने कहा, ‘हमारे चेहरों की मुस्कान ही सब कुछ बता रही है।’ केंद्रीय मंत्री चिराग ने राय की बात का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा, वही स्थिति है। उन्होंने कहा कि सभी बातें समय आने पर विस्तार से साझा की जाएंगी।