Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रशांत किशोर का दावा- बिहार में NDA सत्ता से निश्चित बाहर होगा, CM के रूप में वापसी नहीं करेंगे नीतीश

Bihar Elections 2025: कहा- जदयू को 243 सदस्यीय विधानसभा में ‘‘25 सीट'' जीतने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Bihar Elections 2025: जन सुराज पार्टी के संस्थापक एवं राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बिहार में ‘‘सीट और उम्मीदवारों के नाम तय करने में असमर्थ होने'' का दावा करते हुए राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन की हार होने की बात कही।

किशोर ने हाल में कहा था कि जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) को 243 सदस्यीय विधानसभा में ‘‘25 सीट'' जीतने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' से एक विशेष साक्षात्कार में दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी की स्थिति इससे भी और खराब हो गई है।

Advertisement

जद (यू) अध्यक्ष के साथ एक चुनाव विश्लेषक और बाद में कुछ समय के लिए पार्टी सहयोगी के रूप में काम कर चुके किशोर ने कहा, ‘‘राजग निश्चित रूप से बाहर होने वाला है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में वापस नहीं आएंगे।''

Advertisement

किशोर ने कहा, ‘‘जद(यू) के भविष्य को समझने के लिए आपको चुनाव विश्लेषक होने की जरूरत नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने चुनावों की घोषणा से कुछ दिन पहले ही बगावत कर दी थी और नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से कई उम्मीदवार महत्वहीन थे। इससे उनकी (जदयू) की सीट की संख्या घटकर 43 रह गई थी।''

उन्होंने यह भी दावा किया कि राजग में ‘‘पूरी तरह से अराजकता'' की स्थिति है और यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि भाजपा किन सीट पर चुनाव लड़ेगी और जद(यू) कहां अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है। किशोर ने कहा, ‘‘ ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन की भी स्थिति बेहतर नहीं है। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) और कांग्रेस के बीच कभी न खत्म होने वाला झगड़ा है और कोई नहीं जानता कि राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी अब भी उनके साथ है या नहीं।''

किशोर ने बिहार में सत्ता में आने पर 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं, नौकरशाहों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया कि अगर बिहार में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह ‘‘100 सबसे भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों'' पर कार्रवाई करेगी और पहले महीने के भीतर ऐसे नेताओं और नौकरशाहों की अवैध कमाई जब्त कर ली जाएगी।

किशोर ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है, हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन की छवि लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जितनी खराब नहीं है। किशोर ने कहा, ‘‘हमने बिहार को भू-माफिया, रेत खनन माफिया और अन्य सभी प्रकार के माफिया से मुक्त करने का वादा किया है। इसके लिए हमने फर्जी शराबबंदी नीति को खत्म करने सहित छह वादे किए हैं।''

उन्होंने कहा कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर राज्य के 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों की पहचान करने के लिए एक कानून बनाया जाएगा और ‘‘मुझे यकीन है कि वे इसके लिए जरूर पूजा-पाठ कर रहे होंगे ताकि हम सत्ता में नहीं आएं।''

उन्होंने कहा, ‘‘इन भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों पर मुकदमा चलाया जाएगा और उनकी अवैध कमाई जब्त करके सरकारी खजाने में जमा की जाएगी जिसका इस्तेमाल बिहार के विकास के लिए किया जा सकेगा जो उनकी गलत नीतियों के कारण रुका रहा है।'' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि अगर ‘जमीन के बदले नौकरी घोटाले' में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर आरोप तय होते हैं तो यह कोई खबर होगी। उनकी छवि पहले से ही दागदार है और यह मामला एक और धब्बे की तरह होगा।''

किशोर ने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन असली खबर राजग में व्याप्त भ्रष्टाचार है। सम्राट चौधरी सात लोगों की हत्या से संबंधित मामले में आरोपी होने के बावजूद उपमुख्यमंत्री के पद पर हैं। वह न तो जमानत पर हैं और न ही उन्हें बरी किया गया है। वह एक फर्जी प्रमाण पत्र दिखाकर मुकदमे से बच निकले, जिसमें दिखाया गया था कि घटना के समय वह नाबालिग थे।'' किशोर ने हाल में बिहार के कई मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिनमें भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू, दोनों के नेता हैं।

Advertisement
×